एक दुर्लभ शुद्ध गुलाबी हीरे के बारे में चौंकाने वाली जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि पिछले 300 साल में ऐसा हीरा मिला है, जो 170 कैरेट का है। इस खोज ने सबको चौंका दिया है।

अफ्रीकी देश अंगोला (Angola) में स्थित एक हीरे की खदान से 170 कैरेट के एक ‘दुर्लभ’ गुलाबी हीरे (Pink Diamond) की खोज की गई है। यह पिछले 300 सालों में मिला अब तक का सबसे बड़ा पिंक डायमंड है। इस हीरे की नीलामी होगी, जिसमें इसकी कीमत 1,000 करोड़ रुपये से अधिक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह हीरा अंगोला की ‘लूलो माइन (Lulo Mine)’ से हीरा मिला है और इसका मालिकाना हक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी लुकापा डायमंड ( Lucapa Diamond Company)के पास है। कंपनी ने बताया कि खदान के नाम उसने इस हीरे का नाम ‘द लुलो रोज (The Lulo Rose)’ रखा है।
लूलो जलोढ़ खदान से मिले इस दुर्लभ हीरे का नाम द लूलो रोज (The Lulo Rose) रखा गया है.