Uttarakhand News पिथौरागढ़ 12 अक्टूबर 2022: सीमांत को जोड़ने वाली प्रमुख घाट-पिथौरागढ़ ऑलवेदर सड़क फिर से बंद हो गई है। दिल्ली बैंड के पास फिर से मलबा व बोल्डर गिरने से सड़क पर आवाजाही पूरी तरह ठप है, जिससे सीमांत के लोगों की मुश्किल बढ़ गई है। सोर घाटी का मैदानी क्षेत्रों से सड़क संपर्क कट गया है। घाट, व गुरना के पास बढ़ी संख्या में यात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के बीच पहाड़ी से बोल्डर व मलबा गिरने से एनएच के लिए सड़क खोलना चुनौती बना हुआ है। घाट के पास दिल्ली बैंड पर भारी भूस्खलन हुआ था. वहां पर आवाजाही शुरू हो गई है. वहीं, गुरना मंदिर के आसपास से लेकर घाट तक 4 जगहों लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे सड़क पर हर वक्त हादसे का डर बना हुआ है. सड़क खोलने के लिए पोकलैंड मशीनें मशीनें लगातार काम में जुटी हुई हैं. लेकिन लगातार गिर रहा मलबा काम में बाधा डाल रहा है. इस वजह से सड़क के दोनों ओर पिछले 2 दिन से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगीं हैं.