Uttarakhand News, 25 July 2023: पिथौरागढ़: चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में एक युवक के खिलाफ पिथौरागढ़ कोतवाली में धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इंटरनेट में एक पोर्नोग्राफी वीडियो वायरल हो रहा था, जिसका संज्ञान लेते हुए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पेट्रोलिंग ने एसटीएफ उत्तराखंड को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद एसटीएफ के निर्देश पर पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि वीडियो को युवक द्वारा जुलाई माह में अपलोड किया गया था. सोशल मीडिया में पोर्नोग्राफी वीडियो नाबालिग लड़की का पोस्ट किया गया था. पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि वीडियो सुरेंद्र सिंह निवासी सेल थाना पिथौरागढ़ द्वारा अपलोड किया गया था. नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पेट्रोलिंग के निगरानी में वीडियो सामने आया है.
इसके बाद अश्लील वीडियो की जानकारी उत्तराखंड पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के कार्यालय को दी गई. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और मामले की जांच में जुट गई. पूरे मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. अभियुक्त को धारा 41क सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई है. बता दें कि पोर्नोग्राफी वीडियो या फोटो सोशल मीडिया में अपलोड करना अपराध है.