पिथौरागढ़ 8 अगस्त 2022: पिथौरागढ़ सोरघाटी का प्रसिद्ध मोस्टामानू मेला 31 अगस्त से दो सितंबर तक होगा। मुख्य मेला एक सितंबर को होगा। रविवार को मेले के आयोजन की रूपरेखा तय की गई। पिछले बार की तरह इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम और वॉलीबाल प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया।
मोस्टामानू मेला महोत्सव के मुख्य संयोजक विरेंद्र सिंह बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मेले को भव्य रूप देने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि एक सितंबर को मोस्टा बाबा का डोला उठेगा। मेले में सांस्कृतिक दलों के साथ ही स्थानीय विद्यालयों के बच्चों, लोक गायकों को आमंत्रित किया जाएगा। मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा स्वास्थ्य कैंप भी तगाया जाएगा।