Uttarakhand News 06 March 2025 Uttarakhand:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां गंगा के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखीमठ याने कि मुखवा गांव पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। इससे पूर्व देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने वर्ष 1966 में हर्षिल भ्रमण पर तो आयी थी। लेकिन वह मुखवा नहीं गयी थी।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पूर्व 7 नवंबर 2018 को आर्मी हेलीपैड हर्षिल आए थे और उन्होंने दीपावली का त्यौहार सेना के जवानों के साथ मनाया था। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शीतकालीन चारधाम यात्रा के तहत हर्षिल व मुखवा का भ्रमण किया। उनकी इस प्रस्तावित यात्रा की तैयारियां यहां पिछले करीब एक माह से अधिक समय से की जा रही थी। इस बीच करीब दो से तीन बार प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित हुआ। लेकिन मौसम सहित अन्य कारणों से प्रधानमंत्री नहीं पहुंच पाए।
गंगा मंदिर के गर्भ गृह में करीब 20 मिनट तक की पूजा-अर्चना
गुरुवार को प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर हर्षिल स्थित सेना के हेलीपैड पर उतरा, जहां से प्रधानमंत्री की कारों का काफिला पहले सीधे मुखवा गांव के लिए रवाना हुआ। मुखवा में प्रधानमंत्री के पहुंचते ही ढोल-बाजों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। तय कार्यक्रमानुसार प्रधानमंत्री ने सबसे पहले गंगा मंदिर के गर्भ गृह में करीब 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की।
लाइव प्रसारण के माध्यम से जनता ने प्रधानमंत्री को सुना
गोपेश्वर: हर्षिल में आयोजित शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जनता ने भी लाइव प्रसारण के माध्यम से उनके संबोधन को सुना। इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने प्रधानमंत्री की उतराखंड के प्रति चिंता की सराहना की। प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड के टिम्बरसेंण महादेव, माणा गांव में टूरिज्म इन्फ्रास्टेक्चर नये सिरे से विकसित करने सहित ’घाम तापो पर्यटन’ की धारणा पर लाइव प्रसारण देख रहे नागरिकों ने खुशी जाहिए की है। जिला मुख्यालय में बस स्टेशन गोपेश्वर व कलेक्ट्रेट के अलावा जिले के तहसीलों में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जिसमें जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।