Uttarakhand News, 9 दिसंबर 2022: एक बहादुर और निस्वार्थ कार्य करते हुए, पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के एक पॉइंट्समैन ने मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन पर सुझबूझ से एक जिंदगी बचाई। अब हर तरफ पॉइंट्समैन की तारीफ हो रही है। रेलवे की ओर इस साहसिक कार्य के लिए उनको सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि बुधवार को करीब सवा एक बजे एक मालगाड़ी मिर्जाचौकी स्टेशन से गौर मालदा की ओर जा रही थी। अप्रत्याशित रूप से सोनू कुमार सिंह, पॉइंट्समैन ने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन के नीचे फंसा हुआ है और जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है।

उन्होंने तुरंत संबंधित विभाग को सूचित किया। रेड सिग्नल दिखाकर ट्रेन को रोका गया। रोकने के बाद किसी तरह से ट्रेन के नीचे फंसे व्यक्ति को निकाला गया। बाद में पता चला कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं। सुझबूझ से एक जीवन बचाने के लिए तुरंत कार्रवाई करने वाले सोनू ने सबका दिल जीत लिया। इस कार्य के लिए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोनू की सराहना की और बताया गया है कि उनको इसके लिए सम्मानित भी किया जाएगा।