Uttarakhand News, 06 June 2023: हल्द्वानी: अल्मोड़ा के एक युवक को इंस्टाग्राम पर महिला की फोटो लगाकर अश्लील वीडियो अपलोड करना भारी पड़ गया. आरोपी युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने आपत्तिजनक वीडियो और पोस्ट अपलोड करने के संबंध में पुलिस में तहरीर दी थी. जिसके आधार पर लालकुआं कोतवाली पुलिस ने धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को दबोचा है.
लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र नेगी ने बताया कि बीती 4 जून को एक महिला ने पुलिस में तहरीर दी थी. जिसमें महिला ने बताया था कि किसी ने उसके फेसबुक अकाउंट से उसकी फोटो निकालकर इंस्टाग्राम पर अपलोड की है. पीड़िता का कहना था कि उसकी फोटो को इंस्टाग्राम प्रोफाइल पीक में लगाकर अश्लील वीडियो और तस्वीरें अपलोड की जा रही है.
आरोपी दिल्ली से गिरफ्तारः उधर, तहरीर मिलते ही साइबर सेल ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की. जिसमें पता चला कि इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति का नाम दीपक सिंह है, जो मूल रूप से ग्राम भैंसियाछाना, थाना दन्या, अल्मोड़ा का रहने वाला है. जो हाल में द्वारिका सेक्टर 24 नई दिल्ली में रह रहा है.
फेसबुक से फोटो निकाली, फिर बनाई फर्जी इंस्टाग्राम आईडीः वहीं, जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी ने पीड़िता के फेसबुक से उसकी फोटो निकाली थी, फिर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी तैयार कर उसमें पीड़िता के फोटो के साथ अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड किए थे. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूला है. आरोपी के खिलाफ धारा 67 आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है. जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.