Uttarakhand News, 22 July 2023: नैनीताल: देर शाम तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर सड़क पर पलट गई. इस घटना में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

नैनीताल में राजभवन रोड पर डीएसबी कॉलेज के प्रोफेसर की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. जिसमें प्रोफेसर समेत उनके दो बच्चे एक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रोफेसर और उनके घायल बच्चों को कार से बाहर निकालकर नजदीकी बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है.

जानकारी देते हुए मल्लीताल कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कार संख्या यूके 04 एए3498 से प्रोफेसर विजय कुमार अपने बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर पलट गई.

इस घटना में प्रोफेसर विजय कुमार और सैंट जोसफ और सैंट मरीज में पढ़ने वाले बच्चे घायल हो गए. हादसे में प्रोफेसर का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जबकि उनकी बेटी को सात टांके लगे हैं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. गनीमत रही कि कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नहीं पलटी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.