Uttarakhand News, हल्द्वानी, 20 अक्टूबर 2022: विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारक शिविर में बिजली कनेक्शन का विरोध करने पर दबंगों ने महिलाओं पर पिस्टल तान दी। इससे हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक जवाहर नगर निवासी महनाज जहां की ओर से तहरीर मिली है। कहना है कि वह 18 अक्टूबर को अपनी बहन शबनम के साथ ऊर्जा विभाग के हाइडिल कॉलोनी स्थित शिकायत केंद्र गई थी। इस दौरान उन्होंने मुजाहिद नबी और साजिद नबी को बिजली कनेक्शन देने का विरोध किया। इस पर दोनों ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों मारपीट पर आमादा हो गए। यहां तक की उन पर पिस्टल तान दी। आसपास लोगों के जमा होने पर वह धमकी देते हुए चले गए। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।