Uttarakhand News, 07 September 2023: रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. पार्क प्रशासन ने टूरिज़्म वेबसाइट से एनआईसी को हटा दिया है. इसकी जगह ओपन टेंडर के जरिये एक प्राइवेट कंपनी को नई वेबसाइट तैयार करने का काम दिया गया है. जिसमें पर्यटकों का सुविधाओं को ध्यान में रखा जाएगा.

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जल्द ही अपनी वेबसाइट का वर्जन थ्री शुरू करने जा रहा है. इससे पूर्व की वेबसाइट वर्जन में ऑटो रिफंड जैसी कई दिक्कतें पार्क प्रशासन के सामने आ रही थी. जिसके कारण कॉर्बेट प्रशासन ने वर्जन थ्री बनाने का बड़ा फैसला लिया है.इस बार खास बात ये है कि टूरिज्म वेबसाइट से कॉर्बेट ने national information center (एनआईसी) को हटा दिया है. इसके लिए इस बार खुली टेंडर प्रक्रिया की गई. जिसके बाद एक एक प्राइवेट संस्था को वेबसाइट का वर्जन थ्री बनाने का काम दिया गया है.

बता दें पिछले कुछ माह पूर्व कॉर्बेट की बुकिंग खुलने से पहले ही दिक्कते आने लगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुकिंग में लगातार मिल रहे फर्जीवाड़े को देखते हुए पार्क प्रशासन ने एनआईसी को कॉर्बेट की वेबसाइट से हटाने का निर्णय लिया है. कॉर्बेट निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने बताया कॉर्बेट की वेबसाइट को पहले एनआईसी द्वारा संचालित किया जा रहा था. अब एक नई वेबसाइट को बनाया जा रहा है. जिसे अन्य संस्था तैयार करेगी. जिसमें काफी चीजों में सुधार किया जाएगा. उन्होंने कहा नई वेबसाइट में पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखा जाएगा.