Uttarakhand News, 14 July 2023: रामनगर: पीरूमदारा क्षेत्र में स्थित मधुबन कॉलोनी में एक ग्रामीण के गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने के बाद हड़कंप मच गया. गैस सिलेंडर में आग लगता देख लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और खुद बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. इस दौरान घर का सामान आग से जलकर राख हो गया.
गैस सिलेंडर में लगी आग: पीरूमदारा मधुबन कॉलोनी में एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने की घटना सामने आई है. जैसी ही गृह स्वामिनी माधुरी देवी ने गैस में आग लगती देखी, उन्होंने शोर करना शुरू कर दिया है और आग पर काबू पाने की कोशिश की. लेकिन आग ने पल भर में विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद तत्काल दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. हालांकि घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
पहले भी घट चुकी हैं घटनाएं: वहीं स्थानीय लोगों ने गैस एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गैस एजेंसी की लापरवाही लोगों के जान पर भारी पड़ रही है. वहीं घटना में करीब 50 हजार रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. साथ ही पूर्व की तीन घटनाओं में पांच लोग जान गंवा चुके हैं.