Uttarakhand News, 30 October 2023: ऋषिकेश: देहरादून के ऋषिकेश स्थित लक्कड़घाट खदरी के रहने वाले सूरज पाल की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने उसके चार साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब चारों साथियों की तलाश कर रही है. सूरज पाल का शव 15 दिन बाद हरिद्वार से बरामद हुआ था.
ऋषिकेश के लक्कड़घाट खदरी निवासी 32 वर्षीय सूरज पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल बीती 10 अक्टूबर को अपने चार दोस्तों के साथ गंगा तट पर घूमने के लिए गया था. जहां से कुछ देर बाद सूरज पाल के साथियों ने उसके घर फोन करके जानकारी दी कि सूरज पाल अचानक कहीं गायब हो गया है. स्वजन और पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर खोजबीन की तो सूरज पाल की चप्पल और कपड़े गंगा तट पर मिले थे.
इस मामले में परिजनों ने शुरुआत से ही सूरज पाल के दोस्तों पर शक जताते हुए पुलिस से शिकायत की थी. हरिद्वार पुलिस ने 25 अक्टूबर को हरिद्वार के कनखल के समीप गंगा से शव बरामद किया था, जिसकी शिनाख्त 27 अक्टूबर को सूरज पाल के रूप में परिजनों ने की थी. शव की स्थिति को देखकर स्वजन ने सूरज पाल की हत्या की आशंका जताते हुए उसके दोस्तों के खिलाफ तथा पुलिस को तहरीर दी थी.
इस मामले में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने सूरज पाल के भाई सुरेश कुमार की तहरीर के आधार पर सूरज पाल के दोस्त सुमित कुमार उर्फ सोनी पुत्र सुमरत सिंह, बलराम उर्फ टिंकू पुत्र ऋषिपाल, पिंटू पुत्र दिलाराम सभी निवासी लक्कड़ घाट खदरी खड़कमाफ श्यामपुर और राकेश उर्फ काका पुत्र चमन सिंह निवासी ढालूवाला चांडी लालतप्पड़ देहरादून के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.