Uttarakhand News, 21 June 2023: ऋषिकेश: उत्तर प्रदेश पुलिस का दरोगा बताकर एक युवक ने हरिपुरकलां के एक होटल के मालिक के परिवार के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना रायवाला पुलिस ने बताया होटल मालिक के वाहन चालक अंकुर यादव ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह मालिक के परिवार को लेकर मोतीचूर फ्लाईओवर के पास पहुंचा था। तभी पीछे से आ रही यूपी नंबर के एक वाहन चालक महिपाल सिंह ने उनकी कार को टक्कर मार दी। होटल मालिक के परिवार के लोग कार से नीचे उतारे तो महिपाल ने उनके साथ अभद्रता और मारपीट कर दी। मारपीट के बाद महिपाल सिंह ने खुद को यूपी पुलिस का दरोगा बताया और वाहन में रखी वर्दी भी दिखाई और वहां से फरार हो गया। थानाध्यक्ष प्रशिक्षु आईपीएस जितेंद्र मेहरा ने बताया कि शिकायत के आधार में व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। वाहन नंबर के आधार पर आरोपित का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।