Uttarakhand News, 27 October 2023: ऋषिकेश: एक के बाद एक तीन चोरी करने के बाद फरार हुए दो चोरों को ऋषिकेश पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ट्रक से चोरी किए दो टायर, चार बैटरियां और चोरी में इस्तेमाल एक ट्रक बरामद किया है. आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट के आदेश पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ऋषिकेश कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मसरूर और शाहाबाद निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. घटना के तहत आरोपियों ने श्यामपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत तीन चोरियों की वारदात को अंजाम दिया.

एक के बाद एक तीन चोरियां: पहली चोरी उत्तरकाशी निवासी प्रभु नाथ गुसाईं के ट्रक से दो टायर चोरी होने की घटना को अंजाम दिया. जबकि दूसरी चोरी गजेंद्र सिंह के दो ट्रैकों से बैटरी चोरी रही. एक के बाद एक तीन चोरी की वारदात हुई तो चौकी प्रभारी जगत सिंह को चोरों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया. इसी कड़ी में चौकी प्रभारी जगत सिंह ने चोरों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

सर्दी में बढ़ती है चोरी की वारदातें: कोतवाल खुशीराम पांडे ने बताया कि इन दोनों सर्दी का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में चोरी की वारदात होने की आशंका बढ़ जाती है. इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. पुलिस ने भी अपनी ओर से क्षेत्र में पुलिस की गश्त को तेज कर दिया है.