Uttarakhand News, 03 October 2023: रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के एक इंजीनिरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. आनन-फानन में छात्र को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि छात्र ने किन कारणों की वजह से जहरीले पदार्थ का सेवन किया. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, 22 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र अंजनी सिंह निवासी पटना वर्तमान में आदर्श नगर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की क्षेत्र के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फाइनल से इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि घटना के समय अभिषेक अपने कमरे में अकेला था. इसी दौरान उसने जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद अभिषेक ने अपने दोस्त को वाट्सएप के माध्यम से मैसेज भेजकर जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी दी.
अभिषेक का दोस्त मैसेज पढ़ते ही तुरंत अभिषेक के कमरे में पहुंचा और उपचार के लिए उसे रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया है. इस दौरान अभिषेक के साथ पढ़ाई करने वाले उसके अन्य साथी भी अस्पताल पहुंच गए. हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि अभिषेक ने जहरीले पदार्थ का सेवन किन कारणों की वजह से किया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस द्वारा मामले की जानकारी अभिषेक के परिजनों को दी गई है.