Uttarakhand News, 08 August 2023: रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में सोमवार से मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली और एक बार फिर से पहाड़ों पर आफत आ गई है। कल शाम से शुरू हुई बारिश मंगलवार को भी जारी है। कई इलाकों में भारी बारिश के चलते सड़के नदी में तब्दील हो गई हैं, तो कहीं भूस्खलन से लोगों की जान आफत में आ गई है। मंगलवार को एक तीन मंजिला होटल इसी भूस्खलन के चलते धराशायी हो गया। रुद्रप्रयाग के रामपुर में भूस्खलन के कारण 32 कमरों का एक तीन मंजिला होटल पालक झपकते ही जमींदोज हो गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खास बात ये रही कि उस होटल में कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस ने खाली करा लिया था होटल: रामपुर स्थित एक जर्जर होटल आज सुबह करीब आठ बजे ढह गया। पुलिस ने एहतियात के तौर पर होटल को पहले ही खाली करा लिया था। ढहने से किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि होटल काफी जर्जर अवस्था में था। होटल की जर्जर हालत को देखते हुए पुलिस ने पहले ही एक्शन ले लिया था।