Uttarakhand News 04 Dec 2024: बीते 28 नवंबर से लापता टाटा मोटर्स कंपनी के कर्मी नरेंद्र सिंह खाती का शव पंतनगर में जंगल से बरामद हुआ है। नरेंद्र की चाकू मारने के साथ ही गला दबाकर हत्या की गई है। नरेंद्र तिवारी नगर बिदुखत्ता जिला नैनीताल का रहने वाला था।

28 नवंबर को नरेंद्र ड्यूटी करने के बाद घर नहीं लौटा था। पुलिस ने मृतक की स्कूटी को भी बरामद किया गया है ।मामले में ट्रांजिट कैंप के रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस संदिग्ध को लेकर घटनास्थल पर गई है। इसी युवक पर हत्या करने का शक है। दोपहर बाद पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी।