Uttarakhand News, 02 September 2023: रुद्रपुर: डेंगू की रोकथाम के लिए शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की आईएमए के पदाधिकारियों, पैथोलॉजी और निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 50 से अधिक बेड वाले निजी अस्पतालों में मच्छरदानी युक्त डेंगू वार्ड बनाए जाएंगे। बैठक में डेंगू जांच के लिए निजी अस्पतालों की फीस तय की गई।
सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि देहरादून और पौड़ी गढ़वाल में डेंगू संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में ऊधम सिंह नगर में डेंगू की रोकथाम के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। आईएमए अध्यक्ष व पैथोलॉजिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पैथोलॉजी जांच की दर निर्धारित की गई। सीएमओ ने कहा कि जनता से डेंगू जांच के लिए प्लेटलेट्स जांच 100 रुपये, सीबीसी जांच 200 रुपये, डेंगू कार्ड टेस्ट 500 से 800 रुपये और डेंगू एलाईजा टेस्ट की फीस 500 रुपये निर्धारित की गई। वहां पर एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक, डॉ. राजेश आर्या, डाॅ. राजीव सेतिया, डाॅ. सीमा सिंह, डाॅ. एके गुप्ता, डाॅ. गौरव आर्या, डाॅ. अमित मिश्रा, मनोज आर्या, तौफीक अहमद आदि थे।