Uttarakhand News 12 April 2025: उत्तराखण्ड, हल्द्वानी: सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में मनाया संकटमोचन जन्मोत्सव।
कमलुआगांजा फतेहपुर फेज वन में सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट संस्थापक डॉ रेनूशरण ने श्री हनुमानजी जन्मोत्सव के पावन अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य सनातन संस्कृति को संजोए रखने और बच्चों के बौद्धिक विकास, मानसिक विकास और भक्ति, विश्वास, त्याग,श्रद्धा, भक्ति, स्नेह का ज्ञानोत्पार्जन कर, भविष्य निर्माण कार्य कर, जन जन में सनातन धर्म मजबूत बनाने और हनुमान चालीसा पाठ निरंतर करने केलिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्यक्रम में संकटमोचन को स्मरण कर उपस्थित सभी सम्मानित मात्रशक्तियों और शहर के सम्मानित जन ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।और फल,फूल, मिष्ठान का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर ट्रस्ट के तमाम सम्मानित जन हर्षवर्धन ,डॉ.दयालशरण, डॉ . शैली, हिमांशी पलड़िया, रामपाल सिंह, रीना,विद्या बेन, सोशल वर्कर मन्जू शाह, नवीन कुमार, सुमित मनराल, संध्या मेहता, मेरी आवाज़ सुनो जनकल्याण समिति जिला सचिव मीना जौशी, जनसंघ सेवकमंच कमला परगांई तथा तमाम संगठनों के सम्मानित जन मौजूद रहे। डॉ.रेनूशरण ने उपस्थित सभी सम्मानित जन को श्री हनुमानजी जन्मोत्सव पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।