Uttarakhand News 12 July 2024: हल्द्वानी में बच्चे स्कूली वाहनों में कितने सुरक्षित हैं यह जांचने के लिए परिवहन विभाग ने बृहस्पतिवार को हल्द्वानी, नैनीताल में वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया। दिनभर चले अभियान में जिले में 132 वाहनों के चालान और 12 वाहन सीज किए गए।

हल्द्वानी में बच्चे स्कूली वाहनों में कितने सुरक्षित हैं यह जांचने के लिए परिवहन विभाग ने बृहस्पतिवार को हल्द्वानी, नैनीताल में वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया। चेकिंग में कई वाहन बिना फिटनेस दौड़ रहे थे जबकि कई चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं था। दिनभर चले अभियान में जिले में 132 वाहनों के चालान और 12 वाहन सीज किए गए।

आरटीओ प्रवर्तन नंदकिशोर के निर्देशन में कई टीमें बनाकर नैनीताल जिले में स्कूली वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया गया। हल्द्वानी में बरेली रोड, नैनीताल रोड सहित अन्य सड़कों पर स्कूल बसों और स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। संभागीय परिवहन अधिकारी नंद किशोर ने बताया कि परिवहन विभाग के मानकों को पूरा नहीं करने के कई मामले सामने आए। कई वाहनों का पंजीकरण ही नहीं था तो कई वाहनों में फिटनेस तक नहीं थी। बताया कि विभाग के मानकों को पूरा नहीं करने वाले वाहन चालकों और मालिकों पर कार्रवाई जाएगी।

पहले बच्चों को घर पहुंचाया, फिर की कार्रवाई
चेकिंग अभियान के दौरान जब वाहनों को बरेली और नैनीताल रोड पर रोका गया तो कई बच्चे परेशान हो गए। उन्हें लगा कि शायद उन्हें रास्ते में ही न उतार दिया जाए लेकिन अधिकारियों ने पहले बच्चों को उनके घर पर पहुंचवाया और उसके बाद वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। वहीं, चेकिंग अभियान को लेकर वाहन चालकों में दिनभर खौफ रहा। कई वाहन चालक तो अभियान शुरू होने की सूचना मिलने पर मुख्य मार्गों से हटकर संपर्क मार्गों से भागते नजर आए।