Uttarakhand News 15 February 2024: सीमा हैदर और सचिन मीणा ने 14 फरवरी की सुबह पहले वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया. सचिन ने सीमा को एक सूट गिफ्ट किया है, जबकि सीमा ने सचिन को घड़ी दी. इसके बाद अपने घर में सुंदरकांड का पाठ किया. इस दौरान सीमा हैदर ने कहा कि वह सचिन के साथ पैदल अयोध्या जाना चाहती हैं. इसके लिए सरकार से इजाजत मांगी है.
सीमा हैदर और सचिन मीणा ने वैलेंटाइन डे के दिन अपने घर पर सुंदरकांड का पाठ किया. सीमा कहती हैं कि इस साल अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. इसलिए हमने आज के दिन सुंदर कांड का पाठ किया है. प्रभु श्रीराम से हम भी प्रेम करते हैं.
सीमा कहती है कि वैलेंटाइन तो हम रोज ही मनाते हैं. मगर, आज हमने सुंदरकांड करने का सोचा और पूरे परिवार के सहयोग से पूजा-पाठ कर रहे हैं. हालांकि, वैलेंटाइन डे भी हमने सुबह मना लिया था. मैंने सचिन को घड़ी गिफ्ट की है और सचिन मेरे लिए एक बहुत सुंदर सूट लेकर आए हैं.