Uttaranchal news, 20 January 2023: लंदन: गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स हासिल करने के बाद एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड्स (बाफ्टा) के नॉमिनेशन से चूक गई है. वहीं, बृहस्पतिवार को बाफ्टा द्वारा घोषित 2023 फिल्म पुरस्कारों के लिए नई दिल्ली पर आधारित हिंदी भाषा के एक वृत्तचित्र (बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी) को नामांकन मिला है. दिल्ली के फिल्म निर्माता शौनक सेन द्वारा निर्देशित ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र श्रेणी में नामांकित किया गया है. सनडांस फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड ज्यूरी पुरस्कार और कान फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र दोनों जीतने वाली एकमात्र फिल्म होने का श्रेय इसे (ऑल दैट ब्रीद्स) पहले से ही प्राप्त है.
बाफ्टा के भारतीय मूल के अध्यक्ष कृष्णेंदु मजूमदार ने कहा, ‘ई.ई. बाफ्टा फिल्म अवार्ड्स असाधारण कहानी कहने और उन कहानियों को बड़े पर्दे पर लाने वाले बेहद प्रतिभाशाली लोगों को पहचानने के लिए हमारे मिशन के केंद्र में हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे 7,500 मतदाताओं द्वारा मान्यता प्राप्त फिल्मों की श्रृंखला, ब्लॉकबस्टर से लेकर स्वतंत्र डेब्यू तक, दुनिया भर से इस साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों पर एक विशिष्ट ब्रिटिश परिप्रेक्ष्य प्रदान करती है. इस अंतिम चरण तक पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है. आज के नामांकितों को बधाई.’
6 जनवरी को बाफ्टा ने पुरस्कारों के लिए सभी श्रेणियों की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें फिल्म ‘RRR’ भी शामिल थी. फिल्म को गैर अंग्रेजी भाषा की श्रेणी में स्थान मिला था. भारतीय फिल्मकार शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीद्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री की श्रेणी में अपनी जगह बनाई थी और अब इसने समारोह में नॉमिनेशन हासिल कर लिया है. वहीं ‘RRR’ इस नॉमिनेशन से बाहर हो गया है.