Uttarakhand News, 23 November 2022: श्रद्धा मर्डर केस में बड़ी जानकारी सामने आई है श्रद्धा वलकर ने नवंबर 2020 में पुलिस से आफ़ताब की शिकायत की थी| तब श्रद्धा ने पुलिस से कहा था कि आफ़ताब उसके साथ मारपीट करता है. आफ़ताब कई बार गला घोटकर उसे मारने की भी कोशिश कर चुका है. श्रद्धा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में यह आशंका जताई थी कि आफ़ताब उसके टुकड़े-टुकड़े कर देगा और फिर इन टुकड़ों को ठिकाने लगा देगा. श्रद्धा ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि आफ़ताब लगातार उसे ब्लैकमेल कर रहा है लेकिन उसमें पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं है और आफ़ताब के माता-पिता को इसकी जानकारी है. श्रद्धा ने पुलिस को यह भी बताया कि उन दोनों का शादी का प्लान है, आफ़ताब के माता-पिता हफ्ते के अंत में दोनों को आशीर्वाद देने के लिए आए थे|
श्रद्धा ने शिकायत में क्या-क्या कहा:
1- आफ़ताब मेरे साथ मारपीट करता है. उसने मेरा गला घोटकर मारने की कोशिश की.
2- आफ़ताब मुझे ब्लैकमेल करता है और कहता है कि वो मेरे टुकड़े-टुकड़े कर देगा और फेंक देगा.
3- आफ़ताब मुझे पिछले 6 महीनों से प्रताड़ित कर रहा है.
4- मुझमें पुलिस तक जाने की हिम्मत नहीं है क्योंकि वह मुझे मारने की धमकी देता है.
5- आफ़ताब के माता-पिता को यह पता है कि वह मुझे मारने की कोशशि कर चुका है.
6- आफ़ताब के माता-पिता को पता है कि हम एक साथ रहते हैं. वह हफ्ते के अंत में हमारे पास आते हैं.
7- मैं आज तक आफताब के साथ रह रही थी क्योंकि हमारा निकट भविष्य में शादी का प्लान था.
8- आफ़ताब का परिवार हमें आशीर्वाद दे चुका है.
9- अब मैं आफ़ताब के साथ नहीं रहना चाहती क्योंकि मुझे उससे जान का खतरा है|
गौरतलब है कि आफ़ताब पूनावाला ने 18 मई को श्रद्धा वलकर की हत्या कर दी थी. श्रद्धा के पिता की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने उसे 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था. आफ़ताब को राजधानी नई दिल्ली के महरौली इलाके से गिरफ्तार किया गया था जहां वह किराए पर रह रहा था. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आफ़ताब ने ने श्रद्धा की गला घोटकर हत्या करने के बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए. इसके बाद उसने श्रद्धा के टुकड़े दिल्ली के कई इलाकों में फेंक दिए|
आफताब ने सोची-समझी साजिश के तहत सबूतों को किया खत्म:
आरोपी आफताब पूनावाला ने सबूतों को सोची-समझी साजिश के तहत खत्म किया है। उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल किए गए औजारों को इस तरह फेंका कि पुलिस बाद में उन्हें ढूंढ न सके। आरोपी ने आरी व ब्लेड को गुरुग्राम में डीएलएफ के पास जंगल में फेंका था। इसके अलावा चापड़ को उसने छत्तरपुर में 100 फुटा रोड पर कूड़े में फेंका था। दूसरी तरफ आफताब गुरुग्राम स्थित जिस कॉल सेंटर में नौकरी करता था, वहां अब वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है।
आरी व ब्लेड गुरुग्राम तो चापड़ छतरपुर में लगाया था ठिकाने:
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी आफताब ने बताया कि उसने आरी व ब्लेड को गुरुग्राम में फेंका था। ऐसे में पुलिस आरोपी को लेकर दो दिन गुरुग्राम के जंगल में तलाशी अभियान चला चुकी है, लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला। आरोपी श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए महरौली बाजार से धारदार वाले तीन ब्लेड खरीदकर आया था। गुरुग्राम में एक-दो दिन बाद फिर तलाशी अभियान चलाया जाएगा।
आरोपी को जरा भी नहीं है पछतावा:
श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को अपने किए पर अभी भी जरा भी पछतावा नहीं है। वह जांच और पूछताछ के समय भी अपने द्वारा किए गए अपराध पर पछतावा जाहिर करने के बजाय मुस्कुराता है|