Uttarakhand news, 15 November 2022: मुंबई. श्रद्धा वॉकर की दिल्ली में हुई निर्मम हत्या के बाद मुंबई में लोगों का गुस्सा भड़क उठा है. लोगों ने मुंबई में जमकर प्रदर्शन किया और हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला को फांसी की सजा देने की मांग की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि इस हत्या के पीछे की साजिश का पूरी तरह से पर्दाफाश करके दोषी पाए जाने वाले को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.
प्रदर्शन में शामिल भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि श्रद्धा की निर्मम हत्या से पूरा देश सदमे में है. पूरा देश श्रद्धा के परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि हम इस मामले को केवल एक हत्या के मामले के रूप में नहीं देख सकते हैं. सबूतों को देखते हुए दिल्ली पुलिस को इसमें लव-जिहाद के कोण से भी जांच करने की जरूरत है. कदम ने कहा कि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देना केवल एक इंसान के लिए संभव नहीं है. कोई अकेला शख्स इस अपराध को नहीं कर सकता है. दिल्ली पुलिस जांच करे कि इस मामले में कौन लोग या समूह शामिल थे? क्या हमारे देश में इस तरह का गिरोह चल रहा है?
भाजपा के विधायक राम कदम ने कहा कि अगर हम लव-जिहाद की घटनाओं को रोकना चाहते हैं, तो दिल्ली पुलिस को इस मामले की लव-जिहाद के एंगल से जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हम दिल्ली पुलिस को पत्र लिखेंगे और इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहेंगे. हम दिल्ली पुलिस से लव-जिहाद के कोण से भी इस मामले की जांच करने का अनुरोध करते हैं.’
कदम ने कहा कि ‘मैं दिल्ली पुलिस कमिश्नर को खत लिखूंगा और मामले की जांच लव जिहाद के एंगल से भी करने की मांग करूंगा.’ गौरतलब है कि श्रद्धा वॉकर की उसके पार्टनर आफताब पूनावाला ने गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद आफताब ने उसके शव के 35 टुकड़े किए और उनको फ्रिज में रख दिया. उसने बारी-बारी से सभी टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया.