Uttarakhand News, 25 September 2023: हल्द्वानी: अपने हैरतअंगेज स्टंट और कलाबाजी से सोशल मीडिया पर छाए अल्मोड़ा के युवा चमन वर्मा का समाज सेवा संगठन ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्हें 51 हजार रुपए का चेक देकर सम्मानित किया है. वहीं चमन वर्मा ने कार्यक्रम में अपने स्टंट से सबको हैरान कर दिया.
हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में चमन वर्मा का भाजपा नेता और समाजसेवी शुभम आंडोला ने भव्य स्वागत किया. साथ ही उन्हें 51 हजार रुपए का चेक देकर उनको सम्मानित किया है. हल्दूचौड़ में आयोजित कार्यक्रम में चमन वर्मा ने अपना स्टंट भी दिखाया. जहां लोगों ने उनका स्टंट देख दंग रह गए और चमन की जमकर सराहना की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने चमन को फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
बता दें कि अल्मोड़ा जनपद के मासी का युवा चमन वर्मा आजकल सोशल मीडिया में देशभर में छाया हुआ है. चमन वर्मा के स्टंट देखकर हर कोई हैरान है.छोटी सी उम्र में बड़े बड़े करतब करने वाले अल्मोड़ा के चमन वर्मा के स्टंट का कमाल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.उसकी मेहनत और जुनून प्रेरणादायक है. चमन आठ माह से स्टंट कर अपने वीडियो सोशल मीडिया में डाल रहे हैं. चमन ने बिना किसी ट्रेनिंग के अपने स्टंट से सबको अपना मुरीद बना लिया है.
इस दौरान चमन वर्मा ने कहा कि पहाड़ की युवा में काफी प्रतिभा है, केवल जुनून की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वह आर्मी के तैयारी कर रहे हैं, लेकिन मेडिकल में बाहर होने के चलते उन्होंने स्टंट को अपना करियर बनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि उसका सपना आर्मी में भर्ती होने का है, इसके लिए वो लगातार तैयारी कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनको सम्मानित करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. सरकार अगर उनकी मदद करती है, तो वह आगे और बेहतर करेंगे.