Uttarakhand News, 21 दिसंबर 2022: बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अजीबोगरीब तरीके से आत्महत्या कर ली. 51 साल के विजय कुमार कार के अंदर मृत पाए गए. उसने खुद को मारने के लिए अजीबोगरीब तरीका चुना था, उसने नाइट्रोजन सिलेंडर खरीदा था. उसे अपनी कार में रख लिया, अपनी कार को बेडशीट से ढक दिया और अपनी कार की पिछली सीट पर बैठ गए. चेहरे को ढकते हुए गले में पॉलीथीन का कवर लपेटा, सिलेंडर से पाइप जोड़कर पॉलीथिन कवर के अंदर डाल दिया.

घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने महालक्ष्मी लेआउट पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो इंजीनियर जिंदगी और मौत से जूझ रहा था. उसे तुरंत ही शिफ्ट कर दिया गया, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई|

गंभीर रूप से बीमार था शख्स:
उसके परिजनों के अनुसार वह गंभीर हृदय रोग से पीड़ित था. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों और मौत का सामना करने के बारे में पीड़ा साझा की थी. घटना बेंगलुरु के महालक्ष्मी लेआउट के कुरुबरहल्ली जंक्शन के पास हुई. मृतक भी महालक्ष्मी लेआउट का ही रहने वाला है|

UDR का मामला दर्ज:
इस मामले में पुलिस ने अप्राकृतिक मौत रिपोर्ट (यूडीआर) का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है|