Uttarakhand News 14 Dec 2024: देहरादून। 38th National Games: प्रदेश में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इन खेलों में पदक विजेता प्रदेश के खिलाडिय़ों के लिए नकद धनराशि को दोगुना करने का शासनादेश जारी किया गया है। इसके अंतर्गत अब स्वर्ण पदक विजेता को 12 लाख, रजत पदक लाने वाले को आठ लाख और कांस्य पदक जीतने वाला को छह लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय स्तर पर खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने आदेश जारी किया। शासनादेश में स्पष्ट किया गया है कि यह राशि उन्हीं खिलाडिय़ों को दी जाएगी जो उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतेंगे। इसमें दूसरे राज्य के ऐसे नागरिक जो उत्तराखंड में कार्यरत हैं और यहां से खेल रहे हैं, वे भी शामिल होंगे।
यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस राशि को केवल 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए ही बढ़ाया गया है। इसके बाद पूर्व की भांति ही अनुमन्य राशि दी जाएगी। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रोत्साहन राशि बढऩे से खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे खिलाड़ी प्रदेश के लिए अधिक से अधिक पदक जीतने का प्रयास करेंगे। उन्होंने शासनादेश जारी होने पर मुख्यमंत्री धामी का भी आभार प्रकट किया है।
एथलीटों को बोतल बंद, दर्शकों, वीआइपी व अधिकारियों को मिलेगा आरओ का पानी
हल्द्वानी: राष्ट्रीय खेलों में एथलीटों को बोतल बंद पानी दिया जाएगा, जबकि दर्शकों व अधिकारियों के लिए आरओ के पानी की व्यवस्था की जाएगी। वहीं, हल्द्वानी के 21 होटल में ठहरने वाले खिलाड़ियों व आफिशियल्स के लिए भी पानी के बैकअप की व्यवस्था रहेगी।
28 जनवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रीय खेलों में पेयजल व्यवस्था का जिम्मा जल संस्थान को सौंपा गया है। जल संस्थान के महाप्रबंधक ने आयोजनस्थलों के अनुसार अधीक्षण अभियंता को नोडल अधिकारी बनाया है। शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता विशाल सक्सेना ने गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कांपलेक्स परिसर का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने पेयजल निगम की ओर से बनाए जा रहे दो लाख लीटर के ओवरहेड टैंक, शौचालय, तरणताल आदि का जायजा लिया। खेल अधिकारियों के साथ चर्चा भी की।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में 10 हजार एथलीटों व दर्शकों के आने की संभावना है, जिसे लेकर स्पोर्ट्स कांपलेक्स परिसर में वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। इसमें पानी के बैकअप की पूरी जिम्मेदारी जल संस्थान की होगी। शौचालय व जगह-जगह पानी के कनेक्शन के लिए पेयजल नेटवर्क बिछाया जाएगा। इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, उप क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल, कोच शुभांगिनी साह, किशोर पाल आदि मौजूद रहे।
तरणताल के लिए नलकूप से एक मिनट में निकलेगा 800 लीटर पानी
स्पोर्ट्स कांपलेक्स परिसर में नलकूप व दो लाख लीटर के ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जा रहा है। सक्सेना ने बताया कि नलकूप से प्रति मिनट 700 से 800 लीटर पानी निकलेगा, जिसकी सप्लाई स्वीमिंग पूल को की जाएगी। तीनों स्वीमिंग पूल को भरने के लिए आठ दिन लगेंगे, जो स्पर्धा से पहले ही भर दिया जाएगा।