Uttarakhand News, 26 September 2023: श्रीनगरः उत्तराखंड में आवारा जानवर जानलेवा साबित हो रहे हैं. ताजा मामला कीर्तिनगर ब्लॉक के अमरोली गांव का है. जहां एक आवारा सांड ने घर में बैठी महिला पर हमला कर दिया. जिसमें महिला के दोनों हाथ टूट गए और सिर पर भी गहरे घाव हो गए हैं. आनन-फानन में महिला को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बमुश्किल डॉक्टरों ने महिला की जान बचाई. वहीं, ग्रामीणों ने आवारा जानवरों को पकड़ने की मांग उठाई है.

जानकारी के मुताबिक, कीर्तिनगर ब्लॉक के अमरोली गांव की रहने वाली कविता देवी (उम्र 38 वर्ष) अपने घर के बाहर बैठी हुई थी. तभी अचानक एक सांड आ धमका. जब तक कविता देवी कुछ समझ पाती, तब तक सांड ने उन पर हमला कर दिया. महिला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े और किसी तरह से उसे सांड के चंगुल से छुड़ाया. लेकिन महिला के दोनों हाथ टूट गए. साथ ही सिर पर भी चोट लग गई.

वहीं, परिजनों और ग्रामीणों ने कविता नाम की महिला को घायल अवस्था में बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती किया. जहां डॉक्टरों ने कविता के दोनों टूटे हाथों को जोड़ा और इलाज किया. फिलहाल, सांड के हमले में घायल महिला की हालत खतरे से बाहर है. इस घटना के बाद ग्रामीण आवारा जानवरों को लेकर काफी डरे हुए हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा जानवरों को पकड़ने की मांग की है.

कीर्तिनगर प्रधान संगठन के अध्यक्ष सनय कुकसाल ने बताया कि आवारा जानवरों के संबंध में पहले भी बीडीसी बैठक में अधिकारियों को अवगत करवाया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पूरे इलाके में बंदर, आवारा गायों का आतंक व्याप्त है. इस संबंध में उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर को भी अवगत करवाया गया, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है. जिस कारण एक महिला की जान पर बन आई है.