Uttarakhand News, 29 अक्टूबर 2022: पर्थ : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के अगले मैच में 30 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ होने जा रहा है. इस मुकाबले के पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें विश्व कप के इतिहास में 5 बार आमने-सामने भिड़ चुकी हैं, जिसमें से भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. भारत पाकिस्तान की ही तरह भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेले गए मैचों में 4 दमदार खिलाड़ियों के दम पर भारत ने 4 बार दक्षिण अफ्रीका को करारी मात दे चुका है.

टी-20 विश्व कप के मुकाबलों में अब तक कुल 5 बार भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला हुआ, जिसमें चार बार भारत और दक्षिण अफ्रीका केवल एक बार जीत हासिल करने में सफल हो सका है.

पहला मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका से पहले टी20 विश्व कप में पहली बार भिड़ंत 20 सितंबर 2007 को T20 वर्ल्ड कप में हुई थी जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे. इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक बनाया था. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में केवल 9 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी थी. इस मैच में रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने थे और टीम इंडिया ने यह मैच 37 रनों से जीता था.

दूसरा मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप में दूसरा मुकाबला 16 जून 2009 को हुआ था. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 12 रनों से हरा दिया था. इस मैच में एबी डिविलियर्स ने 51 गेंदों पर 63 रन की पारी खेलने के साथ-साथ तीन शानदार कैच भी पकड़े थे. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम में 5 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे. जवाब में उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर केवल 118 रन ही बना पाई थी और यह मैच 12 रन से हार गई थी.

तीसरा मुकाबला
इसके बाद तीसरा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला 2 मई 2010 में हुआ था, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुरेश रैना की शानदार शतकीय पारी की वजह से 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 5 विकेट खोकर केवल 172 रन ही बना सकी और भारतीय क्रिकेट टीम ने यह मैच 14 रनों से जीत लिया था. इस मैच में 60 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेलने वाले सुरेश रैना को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था.

चौथा मुकाबला
इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की चौथी भिड़ंत 2 अक्टूबर 2012 को हुयी थी, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे. इसके बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 19.5 ओवरों में केवल 151 रन ही बना सकी और भारतीय क्रिकेट टीम ने यह मैच 1 रन से जीत लिया था. इस मैच में युवराज सिंह ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया था. 15 गेंद पर 21 रन बनाने के साथ साथ 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था.

पांचवा मुकाबला
इसके बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की पांचवीं भिड़ंत बांग्लादेश में 4 अप्रैल 2014 को हुई थी, जिसमें भारतीय टीम ने मैच के दौरान विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली थी और भारत को यह मैच 6 विकेट से जीता दिया था. विराट कोहली की 72 रन की पारी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 172 रन बनाए थे.