Uttaranchal News, 11 November 2022 : Virat Kohli on T20 World Cup Loss : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अपने दिल की बात लिखी है, विराट के शब्दों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने निराश और भावुक होकर स्वदेश लौट रहे हैं| भारत को गुरुवार को एडिलेड ओवल मैदान पर खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ इंग्लैंड ने फाइनल का टिकट कटाया जहां मेलबर्न में 13 नवंबर को उसकी भिड़ंत पाकिस्तान से होगी|
इंगलैंड में मिली शर्मनाक हार:
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल मैदान पर भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी| भारतीय टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और धाकड़ विराट कोहली के दम पर 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए, हार्दिक ने 33 गेंदों पर 63 जबकि विराट ने 40 गेंदों पर 50 रनों का योगदान दिया, इसके बाद इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोकर 16 ही ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया कप्तान जोस बटलर ने 80 और एलेक्स हेल्स ने 86 रन बनाए और दोनों ही नाबाद लौटे|
विराट ने क्या लिखा?
उन्होंने लिखा- हम सपने को हासिल करने से कुछ कदम दूर रहे गए और अब दिल में निराशा लेकर ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे हैं। हालांकि, टूर्नामेंट के दौरान टीम के रूप में कई ऐसे पल भी रहे जो हमेशा याद रहेंगे और यहां से खुद को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे। कोहली ने साथ ही फैन्स को भी धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा- सभी फैन्स को धन्यवाद कि वह काफी बड़े तादाद में स्टेडियम पहुंचे और हमारा जमकर समर्थन किया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में हमारा साथ दिया। भारतीय टीम की जर्सी पहनना और देश का प्रतिनिधित्व करने हमेशा गर्व का पल होता है।