Uttarakhand News, 12 September 2023: खटीमा: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में स्कूल ड्रेस के लिए नाप लेने आए दर्जियों द्वारा छात्राओं से अभद्रता के मामले में अभिभावक संघ अध्यक्ष राजवीर सिंह राणा ने खटीमा कोतवाली में तहरीर दी है. जिसमें दर्जियों पर छात्राओं ने छेड़खानी और अभद्रता का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
छात्राओं की नाप लेते समय दर्जियों पर छेड़छाड़ का आरोप: दरअसल एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सिद्धार्थ गारमेंट्स खटीमा द्वारा विद्यालय की छात्राओं की यूनिफॉर्म बनाई जानी थी. जिसके लिए विद्यालय में 22 अगस्त और 6 सितंबर को छात्राओं की यूनिफॉर्म की नाप लेने गए सिद्धार्थ गारमेंट्स के दर्जी मोहम्मद कुमर और मोहम्मद शकील को तत्काल प्रधानाचार्य और सहायक प्रधानाचार्य द्वारा बुलाया गया था. आरोप है कि दर्जियों ने यूनिफॉर्म की नाप लेते समय छात्राओं के साथ गलत हरकतें की. हैरानी की बात ये है कि उस दौरान विद्यालय का स्टाफ और कर्मचारी उपस्थित थे.
विद्यालय स्टाफ पर छात्राओं को धमकी देने का आरोप: अभिभावक संघ के अध्यक्ष द्वारा पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया गया कि छात्राओं की यूनिफॉर्म की नाप लेते समय टेलर द्वारा छात्राओं को गलत तरीके से छुआ गया है. छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग भी किया गया है. इसी बीच मौके पर मौजूद स्टाफ ने भी विरोध नहीं किया. इसके अलावा छात्राओं द्वारा इसका विरोध किए जाने के बाद मौके पर मौजूद विद्यालय स्टाफ ने छात्राओं को धमकी दी और चुप रहने को कहा ऐसा आरोप है.
मामले की जांच में जुटी खटीमा कोतवाली पुलिस: अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजवीर सिंह राणा ने बताया कि बालिकाओं को शिकायत करने से रोकने के लिए प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें धमकी दी गई कि अगर किसी प्रकार की भी शिकायत की गई तो, उन्हें स्कूल से निकाल दिया जाएगा. वहीं, खटीमा कोतवाली के एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजवीर सिंह राणा द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई है. जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है.