Uttarakhand News 10 July 2023 Tanakpur: कुमाऊं में लगातार बारिश के कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग कुछ स्थानों पर बाधित हो गया है. प्रशासन की ओर से एनएच-9 ऑल वेदर रोड पर मलबा-बोल्डर हटाने का कार्य जारी है. इस बीच, यात्री भी पहाड़ी से गिरे बोल्डरों को मार्ग से हटाते दिख रहे हैं. विकासनगर कालसी चकराता मोटर मार्ग चट्टान से बोल्डर गिरने के चलते बाधित हो गया था. जिसे लोनिवि ने जेसीबी मशीन लगाकर करीब दो घंटे बाद यातायात के लिए खोल दिया है.
विकासनगर-कालसी चकराता मोटर मार्ग पर गिरा मलबा
कुमाऊं की लाइफ लाइन कहे जाने वाला टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग से सबसे ज्यादा आवाजाही होती है. लगातार मार्ग बंद होने से वाहन रास्ते में फंस रहे हैं. कुमाऊं मंडल में बीते दिन से बारिश का दौर जारी है.
कुमाऊं मंडल में भूस्खलन व मलबा आने से 64 मार्ग बाधित हो गए हैं. मार्ग बाधित होने से लोग गांव में कैद हो गए हैं. वहीं लोक निर्माण विभाग बाधित मार्गों पर यातायात सुचारू करने में जुट गया है. विभाग ने कई मार्गों पर जेसीबी मशीन तैनात किए हैं, जिससे मार्ग को समय से खोला जा सके और लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
विकासनगर-कालसी चकराता मोटर मार्ग खुला: कालसी चकराता मोटर मार्ग साहिया के समीप पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से बाधित हो गया था. गनीमत रही कि उस वक्त मार्ग पर कोई वाहन नहीं गुजरा, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. मार्ग बाधित होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार का कहना है कि मार्ग खोलने के लिए जेसीबी मशीन भेजी गई और मार्ग को तत्काल खोल दिया गया है.