Uttarakhand News, 12 November 2022: टनकपुर। उत्तराखंड पीसीएस में 2016 बैच के टॉपर और टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने कहा कि सुशासन के लिए पारदर्शिता के साथ जनोन्मुखी कार्य और जनसहभागिता जरूरी है। संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) की ओर से नेतृत्व कौशल और ज्वलंत मुद्दों पर थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में गत सात नवंबर को हुई गोष्ठी में उन्होंने कहा कि विकासशील देशों में सुशासन में अभी काम होना बाकी है। इसके लिए जनभागीदारी और व्यवस्था में विभिन्न वर्गों की हिस्सेदारी बढाई जाए। जनता को उनके अधिकारों और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देने से प्रशासकों की जवाबदेही बढ़ेगी। विश्व के ज्वलंत मुद्दों पर विचार और समाधान विषयक गोष्ठी में ऊर्जा, पर्यावरण, सुशासन, शिक्षा विषयों पर हुई चर्चा में 80 देशों के 500 प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। इस गोष्ठी में उत्तराखंड से प्रतिभाग करने वाले अकेले प्रतिनिधि टनकपुर के उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया थे।