Uttarakhand News, 07 October 2023: चमोली: जिला के जोशीमठ विकासखंड स्थित उर्गम-भर्की मोटरमार्ग पर एक सूमो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर जोशीमठ थाने से पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा, वहीं घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बीते देर रात एक व्यक्ति के द्वारा जोशीमठ थाने में फोन कर घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ टीम मौके के लिए रवाना हुई, टीम ने मौके पर पहुंचकर वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा. वहीं घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि घटना एसडीआरएफ की टीम सड़क से लगभग 60 मीटर नीचे खाई में उतर कर वाहन तक पहुंची.
वाहन में तीन लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसे में चालक रितेश चौहान पुत्र दिगम्बर सिंह चौहान निवासी चांई जोशीमठ जनपद चमोली की मौके पर मौत हो गई. जबकि घटना में जयदीप सिंह बिष्ट निवासी देवर खडोरा जनपद चमोली और बिक्रम सिंह निवासी कुंजो मैकोट,जनपद चमोली गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रेस्क्यू कर उपचार के लिए भेजा गया. वहीं दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.