Uttarakhand News, 21 March 2023: पौड़ी: तहसील के अंतर्गत वन दारोगा के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को राजस्व पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला बीते साल जून 2022 का है. जहां एक व्यक्ति ने ऑन ड्यूटी वन दारोगा के साथ मारपीट की थी. मामले में वन दारोगा की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी पर एक अन्य ग्रामीण के साथ मारपीट करने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज है.

राजस्व पुलिस ने नागदेव रेंज पौड़ी के अदवाणी क्षेत्र में कार्यरत वन दारोगा पंकज नेगी के साथ हुई मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. राजस्व विभाग के अनुसार वन दारोगा पंकज नेगी 7 जून 2022 को देर शाम अद्वाणी के जंगल में फायर सीजन की गश्त कर रहे थे. तभी कुछ लोग जंगल में मिले. वन दारोगा ने उन्हें वनाग्नि काल के दौरान जंगल में न रहने को कहा. साथ ही गुलदार प्रभावित क्षेत्र होने के चलते वन दारोगा ने उन्हें घर जाने के लिए कहा. इस पर आरोपी ने वन दारोगा के साथ गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी. घटना की सूचना वन दारोगा के साथ वनकर्मियों ने पुलिस को दी. साथ ही राजस्व पुलिस को भी घटनाक्रम से अवगत कराया.

वन दारोगा की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया. बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री ने बताया कि वन दारोगा के साथ मारपीट करने के आरोपी महरगांव निवासी सौरभ ‌सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी पर 1 अप्रैल 2022 के वर्ष गांव के एक अन्य ग्रामीण के साथ गाली गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने को लेकर भी मुकदर्मा दर्ज है. नायब तहसीलदार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किए जाने की कार्रवाई की जा रही है.