Uttarakhand News, 9 दिसंबर 2022: रम्पुरा में पांच दिन पहले आठ वर्षीय बालक संदिग्ध हालात में घर में मृत पाया गया था। परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना शव को मूल निवास बरेली ले जाकर दफना दिया था। अब परिजन बच्चे की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने एसडीएम से मामले की जांच करने की अनुमति मांगी है। एसडीएम से अनुमति मिलने पर पुलिस कब्र से बच्चे का शव निकालकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच करेगी।
मूल रूप से गांव गरीबपुरा, बहेड़ी जिला बरेली व हाल में रेशमबाड़ी निवासी लता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह तीन दिसंबर की सुबह ड्यूटी पर गई थी। दोपहर करीब दो बजे वह जब आई तो देखा कि घर में उसका बेटा पारस (08) मृत अवस्था में पड़ा था। इस पर वह बदहवास हो गई और आसपास के लोगों के कहने पर उसने पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी। इसके बाद वह बच्चे के शव को लेकर अपने मूल गांव चली गई। वहां क्रियाकर्म कर शव को दफना दिया गया|
अब लता का कहना है कि उसे शक है कि किसी ने उसके बेटे की हत्या की है। पारस की मां लता ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं और तीन दिसंबर को दो बच्चे स्कूल गए थे।घर में पारस के अलावा उसकी पांच वर्षीय बेटी भी थी। जब वह वापस आई तो देखा कि पारस का शव चारपाई पर पड़ा था और उसके पैर मुड़े हुए थे।