Uttarakhand News 20 May 2024: Madmaheshwar Temple Doors Opening: सोमवार को डोली पूर्वाह्न 11.15 बजे पहुंचेगी और उसके बाद 11.30 बजे कपाट खोले जाएंगे।
पंच केदार में द्वितीय भगवान मद्महेश्वर मंदिर के कपाट आज शुभ लग्न में साढ़े 11 बजे भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। बाबा मद्महेश्वर की चल उत्सव विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से मंदिर के लिए प्रस्थान करते हुए देर शाम अंतिम पड़ाव गौंडार पहुंच गई थी।
डोली प्रभारी मनीष तिवारी ने बताया कि सोमवार को डोली पूर्वाह्न 11.15 बजे पहुंचेगी और उसके बाद 11.30 बजे कपाट खोले जाएंगे। मंदिर को पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश द्वारा आठ क्विंटल फूलों से सजाया गया है। डोली के साथ पूर्व ग्राम प्रधान सुमन पंवार, बीकेटीसी के पूर्व सदस्य शिव सिंह रावत, शिवम कुकरेती, डोली सहायक प्रभारी दीपक पंवार, वन पंचायत सरपंच शिव सिंह पंवार, देवी शंकर त्रिवेदी, प्रकाश पंवार, प्रमोद कैशिव, लाल सिंह रावत पहुंचेंगे।