Uttarakhand News 21 December 2023: घटना का पता बुधवार को उस वक्त चला, जब कुछ पड़ोसी बदबू आने के बाद घर पर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी।
हैदराबाद से एक बड़ा अजीब मामला सामने आया है। यहां करीब एक सप्ताह पहले 45 वर्षीय एक महिला की उसके घर पर मौत हो गई थी। इस बात से अनजान परिवार के दो लोग उसी क्षत-विक्षत शव के साथ रह रहे थे।
घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई
घटना का पता बुधवार को उस वक्त चला, जब कुछ पड़ोसी बदबू आने के बाद घर पर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी।
हॉल में पड़ा था शव
जीदीमेटला पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़कर जब पुलिसकर्मी घर के अंदर घुसे तो उन्होंने देखा कि घर के मुख्य हॉल में एक चारपाई पर महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था।
मानसिक हालत ठीक नहीं
अधिकारियों ने बताया कि महिला की मां और भाई उसी घर में रह रहे थे। शुरुआती पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें नहीं पता था की उसकी मौत हो गई है। पुलिस को संदेह था कि महिला की मां और भाई की मानसिक हालत ठीक नहीं है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सच आएगा सामने
अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि महिला की मौत चार-पांच दिन पहले स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं के कारण हुई थी। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद अगर मामला संदिग्ध लगा, तो उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।