Uttarakhand News 02 Jan 2024: आंध्र प्रदेश पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि पीड़िता से उसके प्रेमी ने भी अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। खबर के अनुसार, पीड़िता गैंगरेप के बाद विशाखापतनम के आरके बीच पर आत्महत्या करने आई थी, लेकिन यहां एक फोटोग्राफर ने उसे ऐसा ना करने के लिए समझाया और फिर पीड़िता को अपने साथ ले गया। इसके बाद फोटोग्राफर ने भी अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीड़िता को बंधक बनाकर कई दिनों तक अपनी हवस का शिकार बनाया।
क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता एक घर में घरेलू कामकाज में मदद का काम करती है। मालिक का परिवार छुट्टियों पर गया था और पीड़िता घर के पालतू जानवरों की देखभाल के लिए घर पर ही ठहरी थी। बीती 17 दिसंबर को नाबालिग पीड़िता के प्रेमी का जन्मदिन था। ऐसे में प्रेमी, नाबालिग को विशाखापत्तनम के एक होटल में लेकर गया। होटल में पहले पीड़िता के प्रेमी ने उससे शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद प्रेमी ने अपने दोस्तों को भी होटल बुला लिया, जिसके बाद प्रेमी के दोस्तों ने पीड़िता से गैंगरेप किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना से पीड़िता को गहरा सदमा लगा और वह आत्महत्या करने के लिए विशाखापतनम के आरके बीच पहुंच गई।
जिसने आत्महत्या ना करने के लिए समझाया, उसने भी दोस्तों के साथ मिलकर किया यौन शोषण
बीच पर पीड़िता को एक फोटोग्राफर मिला। फोटोग्राफर ने पीड़िता को परेशान देखकर उससे बातचीत की और उसे आत्महत्या ना करने के लिए समझाया। इसके बाद फोटोग्राफर भी पीड़िता को एक कमरे पर ले गया और उसने भी अपने 8-9 फोटोग्राफर दोस्तों के साथ पीड़िता से फिर से गैंगरेप किया। फोटोग्राफर ने पीड़िता को दो दिनों तक बंधक बनाए रखा और इस दौरान अलग-अलग आरोपी ने पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया। किसी तरह पीड़िता यहां से भागकर ओडिशा पहुंच गई।
वहीं इस बीच पीड़िता के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पुलिस को पता चला कि पीड़िता ओडिशा में है। इसके बाद 25 दिसंबर को पुलिस ने पीड़िता को ओडिशा जाकर बरामद किया। पुलिस ने बताया कि फोटोग्राफर और उसके दोस्तों ने 20, 21 और 22 दिसंबर को नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या 18, 19 दिसंबर को भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म तो नहीं हुआ था। पुलिस ने दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडु ने घटना पर दुख जताया है और सोशल मीडिया पर साझा किए एक पोस्ट में लिखा कि विशाखापत्तनम में जो अपराध हुआ है, उससे मेरा सिर शर्म से झुक गया है। चंद्रबाबू नायडु ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।v