Uttarakhand News 17 November 2023: Haldwani News काठगोदाम निवासी कपिल भवन चौकी के सामने रहने वाले रोबिन कुमार ने पुलिस को फोन पर बताया कि उनके पड़ोस में विशाल कुमार (उर्फ) विवेक रहता है। 11 नवंबर की रात उसने अपने पालतू कुत्ते की हत्या कर दी है। वह नशे की हालत में घर आया था। अब पुलिस ने इस मालिक के खिलाफ के दर्ज कर लिया है।

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक कुत्ते को उसके ही मालिक ने मार डाला। इस मामले में पुलिस ने मालिक पर केस भी दर्ज कर लिया है। हल्द्वानी में पहली बार कुत्ते की हत्या करने पर मालिक पर केस दर्ज हुआ है।

असल में मालिक ने शराब के नशे में धुत होकर कुत्ते का गला घोट डाला। दफनाने के लिए गड्ढा खोद दिया था। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में कुत्ते की मौत गला व दम घुटने से होने की पुष्टि हुई।

शराब के नशे में की हत्या
आरोपित पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। काठगोदाम निवासी कपिल भवन चौकी के सामने रहने वाले रोबिन कुमार ने पुलिस को फोन पर बताया कि उनके पड़ोस में विशाल कुमार (उर्फ) विवेक रहता है। 11 नवंबर की रात उसने अपने पालतू कुत्ते की हत्या कर दी है। वह नशे की हालत में घर आया था।

घर के पास ही कुत्ते को दफनाने की थी प्लानिंग
फोन पर पड़ोसी ने बताया कि किसी को बिना बताए विशाल अपने घर के पास ही कुत्ते को दफनाने के लिए गड्ढा खोद रहा था। पूछने पर विशाल ने बताया था कि कुत्ते का एक्सीडेंट हुआ है, लेकिन कुत्ते के शरीर में चोट का कोई ऐसा कोई निशान नहीं था। कुत्ते का गला उसी की रस्सी से कसा हुआ था। जीभ बाहर निकली थी।

पुलिस ने मालिक पर दर्ज किया केस
थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और कुत्ते के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। बुधवार को रिपोर्ट आने के बाद आरोपित मालिक पर केस दर्ज किया है। तहरीर में गवाह के तौर पर पड़ोसी रोबिन कुमार, मनोज कांडपाल, आजाद हुसैन, मोहित, अविनाशदीप, मानू, कमलकांत, माया कांडपाल व मनोज ने भी हस्ताक्षर किए हैं।