Uttarakhand News, 04 August 2023: नैनीताल: पति की बेवफाई से भन्नाई महिला ने बुधवार शाम तल्लीताल पेट्रोल पंप के पास हंगामा कर दिया। पति की प्रेमिका की सरेबाजार पिटाई शुरू कर दी। मामला चौकी तक पहुंचा तो पुलिस ने काउंसलिंग कर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक मल्लीताल निवासी शादीशुदा युवक का तल्लीताल की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पूर्व पत्नी को पता लगा तो वह शिकायत लेकर मल्लीताल कोतवाली पहुंची थी। कोतवाली परिसर में दंपती में सुलह हो गई। पत्नी ने युवती के साथ आइंदा नहीं दिखाई देने को लेकर हिदायत दी। इधर, युवक ने फिर से युवती के साथ घूमना शुरू कर दिया। युवती को अपने नाम पर दर्ज स्कूटी भी गिफ्ट कर दी। पत्नी को पता चला तो बुधवार देर शाम उसने प्रेमिका को तल्लीताल पेट्रोल पंप के समीप स्कूटी के साथ पकड़ लिया। पति की बेवफाई से भन्नाई महिला ने बीच सड़क युवती की पिटाई शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख लोगों ने बीच बचाव किया। महिला तल्लीताल डांठ स्थित चौकी पहुंच गई। जहां वह युवती के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगी। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि फिलहाल दंपती व युवती को काउंसलिंग के बाद छोड़ दिया गया है।