उत्तराखंड/टिहरी: उत्तराखंड के नई टिहरी बाजार के एक Hotel मालिक ने गाजियाबाद से उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों के कमरे में हिडन कैमरा लगा दिया। Hotel में रात को पंखा खराब होने पर पर्यटकों ने देखा तो उसमें लाल लाइट जल रही थी। Hotel ठहरे पर्यटकों को शक हुआ तो उन्होंने किसी तरह पंखे की जांच पड़ताल की तो वहां पर Hidden Camera लगा हुआ मिला।
गाजियाबाद से उत्तराखंड घूमने आए पर्यटकों ने अगली सुबह Hotel मालिक से इसकी शिकायत की तो उन्होंने ऐसा कुछ भी होने से इनकार किया। इसके बाद पर्यटकों ने पुलिस को शिकायत कर धारा 354ग 354घ और 509 के तहत निजता हनन का केस दर्ज करवाया। अब कोर्ट ने इस मामले में Hotel मालिक को दो साल का कठोर कारावास और ₹10000 जुर्माना देने का फैसला सुनाया है।