Uttaranchal News, 2 नवंबर 2022: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से सामने आ रही है जहां प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने आगामी 4 नवंबर को राज्य के सभी शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी विद्यालयों में अवकाश की घोषणा करते हुए आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि उत्तराखंड शासन द्वारा यह अवकाश इगास/बूढ़ी दीपावली के अवसर पर घोषित किया है।
बता दें कि आदेश में यह भी कहा गया है कि इस दिन राज्य में सभी बैंक, कोषागार एवं अन्य सभी सरकारी प्रतिष्ठान भी पूर्णतः बंद रहेंगे। विदित हो कि बीते दिनों राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास के अवसर पर समूचे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी।