Uttarakhand News, 09 September 2023: देहरादून: महिला को बातों में उलझाकर उनसे 90 ग्राम सोना ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों से पूरे गहने बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश बहुत ही शातिर हैं, अब तक हुई जांच में सामने आया है कि तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी, चोरी व हत्या के प्रयास के 17 मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। तीनों बदमाश 20 दिन पहले ही हरियाणा की जेल से बाहर आए थे, और जेल से बाहर आते ही उन्होंने देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में गहने ठग लिए।


हरियाणा निवासी के रूप में हुई पहचान: बदमाशों की पहचान राजेश कुमार निवासी डोकरा गेट थाना सदर कैथल हरियाणा, अमरदीप निवासी पृथ्वी विहार मेरठ रोड करनाल सेक्टर-32 हरियाणा और कबीर निवासी सदर बाजार गली नम्बर एक निकट सदर बाजार पुलिस चौकी थाना सदर करनाल हरियाणा के रूप में हुई है।

खुद को बताया कनाडा का स्थायी निवासी: एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आठ सितंबर को तीनों बदमाश पूर्वी पटेलनगर रामलीला मैदान स्थित बीना चड्ढा के घर में घुसे। आरोपित ने कहा चढ्ढा जी का घर यही है तो महिला ने हां में जवाब दिया। इनमें से एक बदमाश ने अपना नाम संजय खुराना निवासी ऋषिकेश बताया और कहा कि उसकी ऋषिकेश में दो दुकानें हैं जोकि किराए पर दे रखी हैं। वह अपने भाई की शादी के लिए कुछ गहने खरीदने आया है, वह भी कनाडा का स्थायी निवासी है। बदमाश ने महिला से कहा आपका बेटा जो कनाडा में रहता है वह उसे जानता है।

चाय पिलाने को बोल गहने लेकर फरार हुआ आरोपित: आरोपित ने महिला से यह भी कहा कि कनाडा में रहने वाले आपके बेटे ने ही उसे घर पर भेजा है ताकि वह गहनों की डिजाइन देख ले। महिला अपने सारे गहने बाहर लेकर आ गई तो बदमाश ने उन्हें चाय पिलाने को कहा। महिला किचन में गई कि आरोपित गहने लेकर फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिफ्तार हुए आरोपित: पुलिस ने जब आसपास सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि उनके पास बुलेरो थी, जिस पर नंबर नहीं था। पुलिस ने फुटेज के आधार पर उन्हें जीएमएस रोड से गिरफ्तार कर लिया। पड़ोस में पूछने पर पता चला कि बदमाशों ने बातों बातों पर सारी जानकारी उन्हीं से ली थी।