Uttarakhand News 10 Jan 2024: खटीमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है। खटीमा के नबदिया गांव में जंगल में शौच को गई महिला को आज सुबह (बुधवार) बाघ उठा ले गया। घटना से ग्रामीणों में दहशत मच गई है।
खटीमा के तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरई रेंज के नबदिया गांव में जंगल में शौच को गई एक महिला को बुधवार सुबह बाघ उठा ले गया। घटना से ग्रामीणों में दहशत मच गई है। घटनास्थल पर खून मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने पर सुरई रेंज की टीम घटनास्थल पर पहुंची। वन क्षेत्र अधिकारी आरएस मनराल ने बताया कि एक टीम को मौके पर भेज दिया है, दूसरी टीम को रवाना किया जा रहा है। बख्तरबंद ट्रैक्टर के साथ वनकर्मी शव की खोजबीन कर रहे हैं।