Uttarakhand News, 07 July 2023: हल्द्वानी: बारिश के चलते जिले के कई नाले उफान पर है। हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग पर पडने वाला शेर नाला भी उफान पर है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कार खिलौने की तरह शेर नाले में बह गई। बताया जा रहा है कि कार के बहने से कुछ देर पहले ही चालक वाहन से बाहर निकल गया, नहीं तो बढ़ा हादसा हो सकता था।
लोगों की सुरक्षा को देखते हिए पुलिस ने दोनों तरफ के वाहनों को रोक दिया है और पानी के पान को कम होने का इंतजार किया जा रहा है। पिछले साल भी इस नाले में इसी प्रकार की कई और घटनाएं हुई, लिहाजा पुलिस लगातार लोगों से रिस्क न लेने की अपील करती आ रही है। जिले में बारिश का दौर जारी है। प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों सतर्क कर दिया है। वहीं सभी से अपील की गई है कि वो नाले को पार करने की कोशिश ना करें।