Uttarakhand News, 02 June 2023: उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में व्यापारियों ने शुक्रवार को बाजार बंद कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों का आरोप है कि बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारी यहां अपनी पहचान छुपाकर रह रहे है और फिर यहां भी भोली-भाली लड़कियों को अपना जाल में फसाते है. हाल ही में पुरोली से भी दो नाबालिग लड़कियों को भगाया गया है. पुरोला नगर क्षेत्र दो नाबालिग लड़कियों के गायब होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर शुक्रवार को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पर व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस-प्रशासन को चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द लड़कियों को ढूंढने की मांग की है.

दरअसल, व्यापारियों का आरोप है कि यूपी के दो युवक नाबालिग लड़कियों को अपने साथ भगा कर ले गए है. ऐसे में स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन बहारी व्यापारियों का सत्यापन करे. उनका कहना है कि जिले में बाहरी व्यापारियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे पहाड़ के शांत वादियों में इस तरह की घटनाएं जादा हो रही है.

व्यापारियों ने पुलिस-प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही लड़कियों को ढूंढा गया और उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वे उंग्र आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस-प्रशासन की होगी. इस मामले में हनुमान चौक से लेकर कलक्ट्रेट तक व्यापारियों ने पहले रैली निकाली और फिर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला को ज्ञापन दिया.

व्यापारियों का कहना है कि बीते कुछ समय से धर्म विशेष के लोग पहचान छुपाकर यहां रह रहे है और फिर यहां की भोली-भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें भगाकर ले जाते है. बाहरी प्रदेशों से व्यापारियों को शरण दी जा रही है, जो कि अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसी घटनाओं से यहां स्थानीय जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बाहर से आने वाले इस तरह के अराजक तत्व पर रोक लगाने की मांग की.