Uttarakhand News, 04 July 2023: मुंबई : महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को एक कंटेनर ट्रक ने दो वाहनों को टक्कर मारी और फिर राजमार्ग पर बने एक होटल में घुस गया, जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में करीब 16 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा धुले जिले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के समीप दोपहर करीब 12 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे जिसके बाद चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा. ट्रक दो वाहनों को टक्कर मारते हुए फिर राजमार्ग पर एक बस स्टैंड के समीप बने एक होटल में जा घुसा. उन्होंने बताया कि ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक, धुले जिले में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमा पर पलासनेर गांव में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर एक भीषण दुर्घटना हुई, जिसमें मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई थी. अब मौतों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. वहीं, 16 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनको शिरपुर कॉटेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चार से पांच वाहनों के बीच अजीब तरीके से टक्कर हुई.
नरदाना एमआईडीसी में बजरी से भरा तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक पर से चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद वह पहले एक एक कार को टक्कर मारी और इसके बाद उसके सामने आए एक अन्य कंटेनर और तीन-चार दोपहिया वाहनों को कुचलते हुए हाईवे के पास एक छोटे से होटल में जा घुसा. दुर्घटनास्थल पर मदद और बचाव कार्य जारी है. हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के कारण एक तरफ से ट्रैफिक जाम लग गया है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर ट्रैफिक सुचारु करने का प्रयास कर रही है. दुर्घटनाग्रस्त कार में पति-पत्नी, दो बच्चे और ड्राइवर सवार थे. पति, दो बच्चे और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.