Uttaranchal News, 4 February 2023: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की 12 फरवरी को पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में परिवहन निगम ने आदेश जारी किए हैं। प्रवेश पत्र के आधार पर अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।

परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन ने सभी मंडलीय प्रबंधकों और डिपो के सहायक महाप्रबंधकों को आदेश जारी कर अभ्यर्थियों को निगम की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा देने के निर्देश दिए। आदेश के अनुसार प्रदेश के अंदर एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने के लिए निगम की बस यदि उत्तर प्रदेश क्षेत्र से होकर जाती है तो भी अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

12 फरवरी को आयोजित होने वाली पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को नौ से 12 फरवरी तक जाने के लिए और 12 से 15 फरवरी तक वापस जाने के लिए प्रवेश पत्र के आधार पर निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना जरूरी
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को डेढ़ घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। आयोग ने बृहस्पतिवार को एडमिट कार्ड जारी करते हुए सख्त दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।