Uttarakhand News, 05 June 2023: Gufi Paintal Passed Away: ‘महाभारत’ सीरियल में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर गूफी पेंटल अब नहीं रहे. लंबी बीमारी के बाद गूफी पेंटल ने दम तोड़ दिया. एक्टर की मौत से सिनेमा जगत में सन्नाटा पसर गया है. बता दें एक्टर गूफी पेंटल बीमारी की वजह से लंबे समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे. उनकी तबीयत कई दिनों से नाजुक बनी हुई थी. बता दें दो दिन पहले एक्टर की तबीयत खराब होने की खबरें सामने आई थी. एक्टर गूफी पेंटल शकुनि मामा के किरदार से अलग ही पहचान बनाई थी. जानकारी के मुताबिक, एक्टर का अंतिम संस्कार आज दोपहर अंधेरी में होगा.

10 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे: गूफ़ी पेंटल पिछले‌ लगभग 10 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे और अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था. हालांकि दो दिन से उनकी तबीयत में काफ़ी सुधार देखा जा रहा था और ऐसे में उनके घर वालों को उनके स्वस्थ होकर घर जाने‌ की उम्मीद बंधी थी. लेकिन आज वे जिंदगी की जंग हार गए. उनका अंतिम संस्कार आज शाम‌ 4 बजे के करीब ओशिवरा श्मशान भूमि में किया जाएगा.

हृदय गति रुक जाने से हुआ निधन: पिछले काफी टाइम से उनकी सेहत खराब चल रही थी, अब इसी बीच गूफी पेंटल के भतीजे हितेन ने एक मीडिया संस्थान को जानकारी देते हुए बताया कि उम्र संबंधी कई बीमारियों जूझ रहे गूफी पेंटल का हृदय गति रुक जाने से हुआ निधन हुआ है. अब यह खबर सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है और फैंस समेत सिनेमा जगत के कई सितारे अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

फिल्म का डायरेक्शन भी कर चुके हैं गुफी: गुफी पेंटल की बात करें तो उन्होंने 1980 के दशक में टीवी सीरियल्स के अलावा कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया. महाभारत के अलावा उन्होंने श्री चैतन्य महाप्रभु नाम की एक फिल्म का डायरेक्शन भी किया था. 2010 में गूफी पेंटल ने महाभारत के को-एक्टर पंकज धीर के साथ मुंबई में एक एक्टिंग स्कूल खोला.

गूफी पेंटल का करियर: गूफी पेंटल के करियर की बात करें तो उन्होंने 1980 के दशक में कई फिल्मों में काम किया. वहीं वे टीवी सीरियल्स में भी नजर आए. हालांकि उन्हें बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में शकुनि मामा का किरदार निभाकर घर-घर पहचान मिली थी. आज भी ये किरदार लोगों के जेहन में जिंदा है. बता दें कि गूफी एक्टर बनने से पहले इंजीनियर थे.